Menu
blogid : 14298 postid : 576145

ग़म की अँधेरी रात है न कोई मेरे साथ है

मेरी रचनाएँ
मेरी रचनाएँ
  • 52 Posts
  • 55 Comments

ग़म की अँधेरी रात है न कोई मेरे साथ है,
थे क़ाफ़िले उजालों में न कोई आज पास है

मैं इसका शोक क्यूँ करूँ कि लोग बेवफा हुए,
न कल भी कोई ख़ास था न अब भी कोई ख़ास है

तमाम उम्र मैंने तो मुसीबतों से सिखा है,
न दुश्मनों का खौफ़ था न दोस्तों कि आस है

क्यूँ मेरा हाल देखकर है फूल भी मुरझा उठा,
मैं ख़ुद भी होश में नहीं औ वो भी बदहवास है

तमाम यादें दफ़्न कर चला शहर मैं छोड़ कर,
बुलाता मुझको कौन है ये कौन अब उदास है

‘कुंदन’ तू फ़िक्र छोड़ दे यहाँ न कोई है तेरा,
क्यूँ तुझको रोके भी कोई न तू किसी को रास है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply