Menu
blogid : 14298 postid : 718088

होली आज आई है !

मेरी रचनाएँ
मेरी रचनाएँ
  • 52 Posts
  • 55 Comments

ख़ुशी के रंग बिखराओ कि होली आज आई है
ग़मों को भूल कर आओ कि होली आज आई है

यहाँ बस्ती में कोई रंग से ताल्लुक नहीं रखता
ये कालापन हटा जाओ कि होली आज आई है

बुराई दूर करने से ये रंगें आप बनती हैं
सभी मिलकर क़सम खाओ कि होली आज आई है

कई चेहरे हैं जिनको रंग कोई भी नहीं भाता
उन्हें रंगीन कर आओ कि होली आज आई है

हटा दो धर्म-मजहब की खड़ी दिल पर ये दीवारें
तो मिल के गीत यह गाओ कि होली आज आई है

सभी रंगें अगर मिल जाए तो उजला ही बनता है
उजाला मिल के फैलाओ कि होली आज आई है

ना कर परवाह ‘कुंदन’ की तेरा बेरंग चेहरा है
कभी गैरों को रंग जाओ कि होली आज आई है

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply